चुरू जिले के रतनगढ़ पुलिस ने एक कार से देर रात 1 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और कैश बरामद किया। कार में मौजूद तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। साथ ही कार को भी जब्त तक लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोना और कैश गाड़ी की डिग्गी में बने एक बॉक्स से जब किए हैं। पुलिस डीएसटी टीम (जिला स्पेशल टीम) को मुखबीर द्वारा सोने के बारे में जानकारी मिली थी। उसके बाद रतनगढ़ से पडिहारा क्षेत्र में टोल के पास नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान सरदारशहर से सुजानगढ़ की तरफ जा रही एक लाल गाड़ी को रुकवाया गया। इसमें कुल 3 लोग सवार थे। तीनों सवार पुलिस पूछताछ में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।और संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में 10 लाख 47 हजार रुपए नकद और 1 किलो 836 ग्राम सोना बरामद किया गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को डिग्गी में एक बॉक्स बना हुआ मिला। इसमें सोना और नकदी रखे हुए थे। आरोपी के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुशांत माझी, दिव्य सामनता, दिनेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली से आए थे। जो अलग-अलग क्षेत्र में दुकानों पर सोना बेचने वाले थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)