दौसा । दौसा जिले मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज सोमवार 12 सितम्बर से श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा मे प्रातः 8:30 बजे होगा । प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रशासन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है रविवार को उपखंड अधिकारी संजय गोरा ने भी दौसा में प्रतियोगिता की उद्घाटन की तैयारियों के मद्देनजर खेल मैदान का निरीक्षण किया है और संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट संयोजक उपखंड अधिकारी , विकास अधिकारी, पंचायत समिति प्रधान दौसा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्णा शर्मा आदि शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे वही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा ने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पंचायत स्तरीय आयोजन के बाद अब ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व जिले में 286 ग्राम पंचायतों पर 63 हजार 752 खिलाडी पंजीकृत थे। इनमें से 41 हजार 25 खिलाडी खेलने उतरे थे। ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 13 हजार 702 खिलाडियों का चयन ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेलों के लिए किया गया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि जिले में 12 सितम्बर से आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलों में कबड्डी में सर्वाधिक 5568 खिलाडी खेलेंगे। ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक खिलाडियों में 1942 महवा में और सबसे कम 682 खिलाडी लवाण ब्लॉक में खेलने उतरेंगे।सर्वाधिक 464 टीमें कबड्डी व सबसे कम 26 टीमें हॉकी की हैं। खेलों का आयोजन 12 से 15 सितम्बर तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओम्पिक खेलों में जिले के 11 ब्लॉक में 1173 टीमों में 13764 खिलाडी भाग लेगें।
जिले मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण का आगाज 12 सितम्बर से
47
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
previous post