बेहतरीन गरबा करने वाले को किया सम्मानित
भीलवाड़ा,शहर में जैन ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो द्वारा नवरात्रि के दूसरे दिन गरबा का शानदार आयोजन किया गया जिसमें जीतो मुख्य सचिव निश्चल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की अरिहंत बिल्स मैं विभिन्न तरह के गरबा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई
राजेंद्र पोखरना ,दीपक पानगड़िया निशांत जैन सुशील डांगी, राजेंद्र गोखरू , पुष्पा गोखरू व जीतो टीम द्वारा किया गया कार्यक्रम में पारितोषिक अजय सीमा लोढ़ा, निशांत जैन, ललित दोषी , लोकेश अजमेरा, हर्षित जैन, सुमित जैन, आदित्य जैन, प्रकाश सूर्या, प्रदीप चौधरी द्वारा दिए गए कार्यक्रम में यूथ विंग चेयरमैन कविश नाहर, अभिषेक खजांची , प्रतीक शाह, विभोर गोधा, सिद्धार्थ मारू, सिद्धार्थ जैन, महिला विंग चेयरमैन नीतू ओस्तवाल, जूली सूर्या कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र पोखरना, अरिहंत जैन, सुरूचि जैन, श्रेष्ठ गरबा युगल को प्रथम द्वितीय सुंदर ड्रेस में प्रथम द्वितीय है को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन एंकरिंग काजल अरोडा ने किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रकाश चपलोत (मार्मिक धारा)ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
www.marmikdhara.in
www.marmikdhara.com