जहां कल हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने ब्राउज़ जीतकर देश का मान बढ़ाया वहीं आज भारतीय महिला टीम ब्रांच पदक से चूकं गई। इस मैच में ब्रिटेन ने कड़े मुकाबले में भारत को 4-3 से हरा दिया शुरुआत में शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे क्वार्टर में 3-2 की बढ़त बना ली थी बाद में ब्रिटेन ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में दो गोल दागे और 4-3 की बढ़त से मैच अपने नाम कर लिया ।हालांकि टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में अपनी जगह बना कर इतिहास कायम किया।
1- ब्रिटेन में की अच्छी शुरुआत-
शुरुआत में ब्रिटेन ने भारत के दो गोल करके 2-0 से बढ़त बनाई लेकिन दूसरे ही क्वार्टर में भारत ने जबर्दस्त वापसी की 4 मिनट में 3 गोल किए । गुरजीत कौर ने 25 और 26 में मेरिट में गोल कर मैच 2-2 से बराबर किया फिर वंदना कटारिया ने 23 मिनट में गोल कर मैच में 23 से बढ़त बना ली थी लेकिन तीसरे क्वार्टर ने ब्रिटेन की पियर्ने वेब अपने 35 मिनट में गोल कर मैच 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
2- फर्स्ट क्वार्टर में ब्रिटेन ने आक्रामक हॉकी खेली-
ब्रिटेन में मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया हासिल किया भारत की गोलकीपर सविता पूनिया ने इसका अच्छा बचाव किया ब्रिटेन ने 10 मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया भारतीय गोलकीपर ने इस पेनल्टी कार्नर को भी नाकाम कर दिया।
3- दूसरे क्वार्टर में भारत ने कमान थामी
भारत में क्वार्टर में 3 गोल किए और ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त बनाई बाद में ब्रिटेन की एली रॉयल 16 मिनट में और सारा रो वाटसन ने 24 मिनट में गोल कर ब्रिटेन को आगे बढ़ाया।
4. तीसरे और चौथे क्वार्टर का मुकाबला-
शुरुआत में ब्रिटेन में 32 मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन डिफेंस में भारतीय खिलाड़ी मोनिका ने शानदार बचाव किया इसके बाद ब्रिटेन की वेब में गोल कर मैच 3-3 से बराबर कर दिया। भारत को तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गुरमीत इसका फायदा नहीं उठा पाए चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन ने गोलकर जीत अपने नाम की। इस तरह भारत का यादगार सफर खत्म हुआ।
5. टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर-
पूल स्टेज-
नीदरलैंड से 1-5 से हार
जर्मनी से 0-2 से हार
ब्रिटेन से 1-4 से हार
आयरलैंड को 1-0 से हराया
साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया
क्वार्टर फाइनल:-
ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया
सेमी फाइनल:-
अर्जेंटीना से 1-2 से हार।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)