गुवाहाटी – पुलिस द्वारा हाल ही में असम में जेईई की मुख्य परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को बैठाकर स्टेट टॉपर बनने के मामले का खुलासा किया है | इस मामले में पुलिस ने जेईई में असम में टॉप करने वाले छात्र नील नक्षत्र दास, उसके डॉक्टर पिता डॉक्टर ज्योतिर्मय दास और परीक्षा केंद्र के तीन कर्मचारियों को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है | विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर पिता ने अपने पुत्र की परीक्षा में बैठने के लिए प्रोक्सी के इस्तेमाल की एवज में लगभग 15 से 20 लाख रुपए दिए थे | इस संबंध में फोन कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया चैट के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था | जिसके पश्चात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए छानबीन की तब इसका खुलासा हुआ | गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता ने बताया है कि मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है | उनके अनुसार मामले के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)