जोधपुर शहर के करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक रोडवेज बस जानवर को बचाने के दौरान डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में ड्राइवर -कंडक्टर सहित 15 लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एमडीए अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें घायल ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जोधपुर के मंडोर एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि नागौर डिपो की रोडवेज बस नागौर से जोधपुर आ रही थी। टूट की बाड़ी व करवड़ के बीच बस डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में बैठी 13 सवारियां और ड्राइवर कंडक्टर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे से यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने जोर से ब्रेक लगाते हुए बस को थोड़ा मोड़ा। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उस पर चढ़ गई। तेज रफ्तार होने के कारण बस में बैठी सवारियां गिर पड़ी, इस कारण वे चोटिल हो गए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)