122
- कमरे और अलमारी का ताला तोड़ शादियों के लिए आए ऑर्डर के तैयार गहने चोर उड़ा कर ले गए।
नागौर जिले के कुचामन सिटी में देर रात एक ज्वैलर के यहां 27 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोर ज्वैलर के घर से करीब 20 लाए रुपए के गहने और 7 लाख रुपए चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच शुरू की। घटना नावा उपखंड के मारोठ थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामगढ़ में वार्ड 3 की है। सुबह उठे ज्वैलर ने अपने घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ देखा। जिसमें गहने रखे हुए थे। अंदर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच की तो सामने आया कि मौके से करीब 400 ग्राम सोने के जेवर गायब है। साथ ही करीब 7 लाख रुपए की नकदी भी चोरी है। इसके बाद चोरी की सूचना मारोठ पुलिस को दे दी गई। पीड़ित ज्वैलर छीतरमल ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को शादियों का बड़ा सावा है। इसके लिए शादियों के ऑर्डर लिए हुए थे। इसके लिए ज्वेलरी और नकदी घर के एक अलग कमरे में रखे हुए थे। देर रात चोरों ने कमरे और अलमारी का ताला तोड़ लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए।पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में घर के आस-पास गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर किसी गाड़ी में सवार होकर आए होंगे। साथ ही छत का रोशनदान भी खुला हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है। जिससे चोरों की पहचान हो सके। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों की संख्या 4 से 5 रही होगी। पुलिस द्वारा मौके पर नागौर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल चोरों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)