गुरुवार को झुंझुनू में दिनदहाड़े बैंक के बाहर 10 लाख रुपए लूट की घटना हुई। बदमाश बैंक से बाहर निकलते ही व्यक्ति से 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की पहचान की जा रही है। साथ ही शहर में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुए के पास की है। जहां बगड़ के रहने वाले बनवारीलाल एसबीआई बैंक से 10 लाख रुपए निकाल कर बाहर आए ही थे, इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश बैग में रखे रूपए लूट कर भाग गए। घटना के बाद तुरंत एक्टिव ही पुलिस ने बॉर्डर पर भी नाकाबंदी करवा दी। धटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दे कि इसी तरह की वारदात कुछ समय पहले भी हुई थी, जहां व्यापारी को गोली मारकर 30 लाख रुपए की लूट हुई थी। जिसमें अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)