(True Facts Newspaper) True Facts Newspaper ने शनिवार को अपनी न्यूज़ में टाटा मोटर्स के बारे में बताया था। कि यदि यह 1000 से ऊपर बढ़ेगा। तो 1010 तक जाएगा। और इसका हाई 1028 है। True Facts Newspaper ने 1 महीने या 2 महीने में 1100 तक की अपर रेंज संभावना जताई है। तथा कहा है कि 949 इसकी सपोर्टिंग रेंज है। इस समय यह 1010 से 949 के बीच में घूम रहा है। 2 महीने बाद यह अपनी 1100 की रेंज को प्राप्त कर लेगा। जिन लोगों ने अपने पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स को अपने साथ यदि नहीं जोड़ा है तो उनको इस वीक के करेक्शन में 949 तक की रेंज में खरीद लेना चाहिए। भारत सरकार के बजट के बाद टाटा मोटर्स एक अपनी नई रेंज प्राप्त करेगा ऐसी संभावना जताई जा रही है।