Monday, April 7, 2025
Home Share Market टाटा मोटर्स के शेयर ने ली एक नई ऊंचाई।

टाटा मोटर्स के शेयर ने ली एक नई ऊंचाई।

True Facts Newspaper ने टाटा मोटर्स पर जाता है भरोसा।

by marmikdhara
0 comment

(True Facts Newspaper) टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज हाउस दो या तीन महीने में 1100 का टारगेट दे रहे हैं। टाटा मोटर्स के फ्यूचर में भी लगभग इसी के आसपास का टारगेट है। True Facts Newspaper के अनुसार टाटा मोटर्स का इक्विटी में 949 सपोर्टिंग है। फ्यूचर में 951 सपोर्टिंग रेंज है। अभी है 995 तक पहुंच चुका है। तथा 989 पर जाकर बंद हुआ है। यदि है 1000 की रेंज को तोड़ता है तो 1028 तक यह शेयर पहुंचेगा। ऐसा अनुमान लगाया जाता है। फ्यूचर तथा इक्विटी में लगभग यह समान रेंज रहेगी।

निवेशकों को कहां पर Buy करना चाहिए।

True Facts Newspaper के अनुसार यदि 1000 की रेंज को तोड़ता है। तो 1000 के आसपास इसको Buy करना चाहिए। इक्विटी तथा फ्यूचर में यह सामान रेंज रहेगी। तथा 1028 पर इसको सेल कर देना चाहिए। फिर करेक्शन के दिन इसको दोबारा Buy करना चाहिए।

टाटा मोटर्स की अपर रेंज।

टाटा मोटर्स की अपर रेंज 1028 की है। करेक्शन के टाइम इसकी रेट₹949 हो गई थी। अब यदि इस महीने करेक्शन पर 949 पर यदि मिले तो इसको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर करो Purchase कर लेना चाहिए।

फ्यूचर के निवेशकों को क्या करना चाहिए।
फ्यूचर में निवेश करने वाले निवेशकों को टाटा मोटर्स के 1000 के आसपास पर Buy करना चाहिए। 1010 पर सेल कर देना चाहिए। अधिकतर निवेशक टाटा मोटर्स पर बुलिश है।

हर्षवर्धन शर्मासंपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews