महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ टीम मेंबर्स गुजरात के दमन शहर में शूट कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मीरासोल रिसोर्ट जहां शूटिंग की जा रही है, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसकी वजह से शो की शूटिंग रूक गई है। हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। इस बात की पुष्टि करते हुए शो के निर्देशक मालव राजदा ने बताया कि शो की शूटिंग नहीं रुकी है। ना जाने की हवा कहां से फैली।
शो के निर्देशक मालव ने बताया कि “ना जाने यह अफवाह कहां से फैली है। जी नहीं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हम तकरीबन पिछले 1 महीने से इस रिसोर्ट में शूट कर रहे हैं। और हमारा शूट कभी भी नहीं रुका है। असल में गोवा में शूटिंग बंद होने से कई निर्माता ने अपने शो को दमन में शूट करने का फैसला लिया है। जितनी मुझे जानकारी है कहीं पर भी शूटिंग रूकी नहीं है।”
मालव ने आगे बताया कि “हमारी पूरी टीम जो कि 35 से 40 लोगों की है। और हम यहां हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक हम हर तरह के प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। हम हर हफ्ते अपना कोरोना टेस्ट करवाते हैं। सभी टीम मेंबर्स को अलग अलग कमरा दिया गया है। सब सही रहा तो आने वाले 3-4 दिनों में हम शूटिंग का शेड्यूल को पूरा करके मुंबई लौट जाएंगे।”
बता दे कि पिछले 12 साल से यह शो चल रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को सोशल मीडिया पर कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। कुछ यूजर्स ने लिखा था कि शो की क्वालिटी अब पहले जैसी नहीं रही है। इस बारे में मालव ने बताया कि “देखिए अब सबको खुश रखना आसान नहीं है। ऐसा नहीं है कि हम मेहनत नहीं कर रहे हैं। अब कुछ लोगों को यदि शो पसंद नहीं आ रहा, तो इसमें कोई क्या कर सकता है। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर लोगों को यह पसंद आ रहा है। हालांकि हम हर आलोचनाओं को पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं। और पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ऑडियंस को एंटरटेन कर सकें।” वो की स्टोरी लाइन कोरोना काल में चल रही ब्लैक मार्केटिंग के आस-पास है। इस कांसेप्ट में शो के मेल एक्टर्स ही नजर आ रहे हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)