टोंक जिले की निवाई में गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर एक व्यापारी को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश व्यापारी के पास मौजूद 30 लाख रुपए लूट कर भाग गए।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।
घटना निवाई के झिलाय रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर की है। जहां व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल करीब 30 लाख रूपए लेकर बाहर निकले, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से व्यापारी वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। सत्यनारायण खंडेलवाल की कृषि मंडी में गल्ला की दुकान है।
जानकारी के मुताबिक तीनों बदमाश चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे। बाइक नई स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट की बताई जा रही है। वारदात की खबर निवाई शहर में आग की तरह फैल गई। हजारों की संख्या में भीड़ घटनास्थल पर और फिर अस्पताल पहुंच गई। पुलिस को भीड़ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी ओमप्रकाश और एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और तुरंत एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
वारदात से नाराज मंडी व्यापारियों ने किसानों से माल लेना बंद कर दिया। इससे किसान भड़क गए। नाराज होकर किसानों ने जिला रोड पर जाम लगा दिया। व्यापारियों और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। काफी देर समझाइश इसके बाद किसानों ने जाम खोला। पुलिस द्वारा नाकेबंदी भी कराई गई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)