करौली । टोडाभीम उपखंड की बालघाट उप तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग उठने लगी है। ग्राम पंचायत बालघाट के सरपंच हंसराज बेरवा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि बालघाट उप तहसील संपूर्ण राजस्थान में सर्वाधिक राजस्व गांव वाली उप तहसील है यहाँ विकास की नज़र से एवं राजस्व को नज़र से देखा जाए तो सर्वाधिक विकसित जगह है बालघाट बावजूद इसके अभी तक इसे तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत नहीं किया गया है जिसके कारण लोगों को राजस्व कार्यों के लिए कई किलोमीटर दूर टोडाभीम जाना पड़ता है। बुजुर्गों को सरकारी आवंटन व काग़ज़ी कार्यवाही के लिए टोडाभीम तक जाना पड़ता है जो की परेशानी का सबब बनता जा रहा है सरपंच बैरवा ने उप तहसील क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बालघाट को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की अपील की है। यहाँ तक कि आम जन के साथ आंदोलन की चेतावनी भी दी। पत्रकार वार्ता के दौरान सरपंच बैरवा ने बताया कि इस संबंध में वे क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा से सभी सरपंचों को लेकर मुलाकात करेंगे एवं आम जन को हो रही असुविधा से अबगत कराएँगे
पुष्पेन्द्र सिंह (मार्मिक धारा) ब्यरो चीफ करोली
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
www.marmikdhara.in
www.marmikdhara.com