Home News ट्यू फैक्ट्स न्यूज़पेपर के अनुसार एक चुनावी सर्वे जारी किया गया है।

ट्यू फैक्ट्स न्यूज़पेपर के अनुसार एक चुनावी सर्वे जारी किया गया है।

राजस्थान के चुनावी माहौल को और गरमाते हुए। एक सर्वे जारी किया है जिसमें बीजेपी को 130 और कांग्रेस को 50 अन्य को 20 सीटे प्राप्त हो रहे हैं।

by marmikdhara
0 comment

निम्नलिखित क्रमवार हम आपको एक-एक सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
सबसे पहले हम बात करते हैं बीकानेर की जिसमें 7 सीटों में से 5 बीजेपी को प्राप्त हो रही है और दो सीटें कांग्रेस को प्राप्त करें। बाड़मेर की 7 सीटों में से चार बीजेपी को प्राप्त हो रही है व दो कांग्रेस को प्राप्त हो रही है।वह अन्य को एक सीट प्राप्त हो रही है। सवाई माधोपुर की चार सीट में से दो बीजेपी को प्राप्त हो रही है वहीं कांग्रेस को एक सीट प्राप्त हो रही है वह अन्य को एक सीट प्राप्त हो रही है। प्रतापगढ़ की दो सीटों में से एक बीजेपी को प्राप्त हो रही है वह कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाएगा वह अन्य को एक प्राप्त हो रही है। झुंझुनू के 7 सीटों में से चार बीजेपी को प्राप्त हो रही है वह दो कांग्रेस को अन्य को एक सीट प्राप्त हो रही है। बूंदी की तीन सीटों में से एक बीजेपी को एक कांग्रेस को वह एक अन्य को प्राप्त हो रही है। पाली की 6 सीटों में से पांच बीजेपी को एक कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त हो रही है। बारां की 4 सीटों में से दो बीजेपी को वह एक कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त हो रही है। अजमेर की 8 सीटों में से 6 बीजेपी को वहीं कांग्रेस को एक सीट व अन्य को एक सीट प्राप्त हो रही है। जालौर की 5 सीटों में से चार बीजेपी को वहीं कांग्रेस को एक सीट तथा अन्य को जीरो प्राप्त हो रही हैं। भीलवाड़ा की 7 सीटों में से चार बीजेपी को व दो कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त हो रही है।  कोटा की 6 सीटों में से चार बीजेपी को वहीं दो कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त हो रही है। करौली की चार सीटों में से तीन बीजेपी को वहीं कांग्रेस को एक, अन्य को जीरो सीट प्राप्त हो रही है। उदयपुर की 8 सीटों में से 6 बीजेपी को एक कांग्रेस को अन्य को एक सीट।  सिरोही की तीन सीटों में से तीन बीजेपी को प्राप्त होगी वह जीरो कांग्रेस को व अन्य को जीरो प्राप्त होगी। बांसवाड़ा की 5 सीटों में से दो बीजेपी को प्राप्त होंगे कांग्रेस को एक सीट व अन्य को दो सीट प्राप्त होंगे। अलवर की 11 सीटों में से साथ बीजेपी को 7, कांग्रेस को 3 सीट, अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। बाड़मेर की 7 सीटों में से पांच बीजेपी को एक कांग्रेस को अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। भरतपुर की 7 सीटों में से चार बीजेपी को तीन कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त होंगे। चित्तौड़गढ़ की 5 सीटों में से चार बीजेपी को एक कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त होंगी। चूरू की 6 सीटों में से चार बीजेपी को एक कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। जोधपुर की 10 सीटों में से साथ बीजेपी को 7 दो कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। जयपुर की 19 सीटों में से 13 बीजेपी को पांच कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। झुंझुनू की 7 सीटों में से चार बीजेपी को दो कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। सीकर की 8 सीटों में से 5 बीजेपी को दो कांग्रेस को व अन्य को एक सीट प्राप्त होगी। नागौर की 10 सीटों में से चार बीजेपी को तीन कांग्रेस को व अन्य को तीन सीट प्राप्त होगी। जैसलमेर की दो सीटों में से 2 सीट बीजेपी को कांग्रेस को जीरो व अन्य को जीरो सीट प्राप्त होगी। गंगानगर की 6 सीटों में से पांच बीजेपी को एक कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त होगी। हनुमानगढ़ की 5 सीटों में से पांच बीजेपी को जीरो कांग्रेस को आने को जीरो सीट प्राप्त होंगी। झालावाड़ की चार सीटों में से चार बीजेपी को कांग्रेस को जीरो अन्य को जीरो रहेंगी। राजसमंद की चार सीटों में से तीन बीजेपी को एक कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त होंगी। टोंक की चार सीटों में से दो बीजेपी को एक कांग्रेस को व अन्य को जीरो सीट प्राप्त होंगी।

ट्यू फैक्ट्स न्यूज़पेपर की फाइनल सर्वे में कल 200 सीटों में से 123 से 130 के बीच में बीजेपी , 50 से 55 के बीच में कांग्रेस, अन्य को 20 सीट से ज्यादा सीट प्राप्त नहीं होगी।

हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews