पिज़्ज़ा आउटलेट डोमिनोज के 10 लाख ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड डिटेल ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इजराइल की साइबर टेक्नोलॉजी इंटेलिजेंस फर्म हडसन राॅक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एलोन गैल के ट्वीट के अनुसार 13 टेराबाइट डाटा लीक हुआ है हैकर्स का दावा है कि यह जानकारी उन्हें 18 करोड़ आर्डर डिटेल्स की मदद से मिली है। जिसमें ग्राहकों के फोन नंबर, ईमेल आईडी, पेमेंट डीटेल्स, डिलीवरी के साथ डेबिट -क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है। इस सूची में वे नाम भी हैं जिन्होंने डोमिनोज इंडिया ऐप से आर्डर किया है।
एलोन गैल ने दावा किया है कि डोमिनोज इंडिया का हैक हुआ डाटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। हैकर्स इसके एवज में 4 करोड रुपए मांग रहे हैं। हैकर्स इसे सिर्फ एक विक्रेता को ही बेचना चाहते हैं। जिसके लिए ऐसा सर्च पोर्टल भी बना रहे हैं जहां से डाटा के बारे में जानकारी ली जा सके। हालांकि डोमिनोज इंडिया ने इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। और ना ही इसकी पुष्टि की है कि उनके सर्वर से ऐसा कुछ लीक हुआ है।
जयपुर पुलिस के साथ काम करने वाले सीटीओ मुकेश चौधरी ने बताया “अब तक ज्यादातर लीक के मामलों में यह देखा गया है कि हैकर डेटा को मार्केटिंग की सहूलियत के हिसाब से अलग-अलग भागों में बांट लेते हैं। और इसके बाद उन्हें कंपनियां या राजनीतिक दलों को बेच दिया जाता है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर हिट एंड रन प्रोफाइल का इस्तेमाल भी करते हैं। यानी वे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल यूजर आईडी और पासवर्ड के तौर पर करके किसी भी प्रोफाइल को हैक कर लेते हैं। और फिर इसे छुड़ाने के लिए फिरौती की मांग करते हैं। कई बार हैकर कुछ वीआईपी नंबर भी पा लेते हैं जिन्हें बहुत महंगी कीमत पर बेचा जाता है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)