रात करीब ढ़ाई बजे एक ढाबे पर खाना खा रहे जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले के डीएसटी टीम प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र खीचड़ की कार कुछ बदमाश फायरिंग कर लूट ले गए। इससे पहले बदमाशों ने इस्पेक्टर से कार की चाबी मांगी थी। इसका हैड कांस्टेबल मनेंद्र सिंह ने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने मनेंद्र सिंह को गोली मार दी। धटना सूचना के बाद रानोली थाना पुलिस और स्पेशल टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया है।
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप में बताया कि देर रात की घटना के लिए नाकाबंदी करा दी गई है। बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी पहचान करने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं हेड कांस्टेबल मनेंद्र सिंह को गोली लगने के बाद जयपुर ले जाया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार है।
बदमाशों के नागौर और सीकर के होने की है संभावना-
बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। उसके आधार पर पुलिस टीम उनका पीछा कर रही है। रात को ही एसपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल नागौर और सीकर के बदमाश होने की जानकारी सामने आ रही है। गोली लगने के बाद हेड कांस्टेबल मनेंद्र सिंह को पहले सीकर के एसके अस्पताल लाया गया। लेकिन सर्जरी को देखते हुए उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।
बदमाशों की जानकारी जुटाने घटनास्थल पर पहुंचे आला अफसर-
वारदात के बाद बदमाश सीकर की तरफ कार ले गए और बीकानेर की तरफ भाग गए। डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बदमाशों का धरपकड़ अभियान चल रहा है। इसके तहत डीएसटी कुछ बदमाशों के सुराग लगाने में जुटी थी। नरेंद्र खीचड़ और मनेंद्र भी इसी सिलसिले में सीकर गए हुए थे। रात को कुछ खाने के लिए रानोली के नजदीक चाय की दुकान पर बैठकर खाना खा रहे थे, तभी यह वारदात हुई।
बदमाशों ने डीएसटी टीम प्रभारी पर तान दी थी पिस्तौल-
बदमाशों ने हेड कांस्टेबल मनेंद्र को गोली मार दी। इसके बाद एक बदमाश कार की चाबी लेकर चला गया। उधर, नरेंद्र खीचड़ पर भी बदमाशों ने पिस्तौल तान दी थी। लेकिन कार स्टार्ट होने के कारण उसको मारने से पहले ही बदमाश बैठकर फरार हो गए। आसपास के लोगों से बदमाशों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)