99
- मुंबई पहुंची U.P. पुलिस की टीम,वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक, राइटर और अमेजन के अफसरों से करेंगे पूछताछ।
अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई “तांडव” वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ में दर्ज FIR के बाद हजरतगंज पुलिस स्टेशन की टीम मुंबई पहुंच गई है। वह आज वेब सीरीज के राइटर,डायरेक्टर, निर्माता-निर्देशक और अमेज़न इंडिया के ओरिजिनल कंटेंट हेड से पूछताछ कर सकते हैं। इस टीम को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अनिल सिंह लीड कर रहे हैं। वेब सीरीज बनाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के पीछे अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है। पुलिस उन लोगों का नाम उजागर करेगी। इस बीच मुंबई अमेज़न ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि वेब सीरीज “तांडव” के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण नेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन के ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित के ठिकानों पर जाएगी। आरोपितों से उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। माना जा रहा है कि जिन लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के दृश्य में काम किया है। उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा- “हमें वेब सीरीज तांडव के बारे में शिकायत मिली है। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म के संबंध में केंद्र सरकार को कानून लाना चाहिए।
सीरीज के निर्देशक- डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मांगी माफी- वेब सीरीज तांडव पर चल रहे विवाद के बीच इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार रात को सोशल मीडिया पर माफी मांगी। कास्ट और क्रू की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपने व्यूअर्स के रिएक्शन पर नजर बनाए हुए हैं। यह पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। हमारी टीम की किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार बोले – आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे-
FIR दर्ज होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा कि – जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही “तांडव” विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदू देवी देवताओं का अपमान व जातियों मे घृणा फैलाने का आरोप-आरोप है कि वेब सीरीज में जातियों को छोटा बड़ा दिखाकर उसमें विभाजन करने की कोशिश की गई है। यही नहीं महिलाओं को अपमानित करने वाले दृश्य भी हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण ही बेहद अशोभनीय ढंग से किया गया है। आरोप है कि वेब सीरीज शासकीय व्यवस्था को भी क्षति पहुंचा रहा है।
भाजपा नेता राम कदम ने पुलिस स्टेशन के बाहर की भूख हड़ताल-इस बीच तांडव के खिलाफ लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भाजपा नेता राम कदम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घाटकोपर पुलिस थाने के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। उन्होंने यह हड़ताल मुंबई पुलिस द्वारा FIR र्दज नहीं करने की वजह से शुरू की थी। राम का आरोप है कि 3 दिन से मुंबई पुलिस वेब सीरीज तांडव के खिलाफ FIR र्दज करने को कहा जा रहा है लेकिन पुलिस महाराष्ट्र सरकार के दबाव में आकर FIR दर्ज नहीं कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)