लॉकडाउन और कोविड प्रभावितों कि लगातार मदद कर रहे अभिनेता सोनू सूद उन लोगों की सहायता भी सुनिश्चित कर रहे हैं, जो तूफान ताऊ ते की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। रविवार रात उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नाम मैसेज लिखा और अरब सागर के बीच में फंसे लोगों की जान बचाने की अपील की।
सोनू ने अरब सागर के बीच फंसे लोगों की फोटो शेयर करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “हमें ताऊ ते तूफान के चलते अरब सागर के बीच फंसे इन लोगों को बचाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री सर आपसे निवेदन है कि इन कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए अपनी मशीनरी को सक्रय कीजिए।”
कोविड संकट के बीच सोनू सूद ने हाल ही में मरीजों के लिए खास सर्विस शुरू की है। जो कि खासकर दिल्ली वासियों के लिए है। अपनी इस सर्विस के तहत वे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीधे मरीजों तक पहुंचाएंगे। सोनू ने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है। जिस पर कॉल कर जरूरतमंद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बुलवा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा।
हाल ही में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनू सूद को फ्राड बताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट की मानें तो इनमें कुछ बॉलीवुड से जुड़े लोग भी थे। सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
उनके मुताबिक कुछ लोग यह हजम नहीं कर पा रहे हैं कि बिना किसी एजेंडे के किसी की मदद का काम आखिर कैसे कर पा रहे हैं। सोनू ने इस दौरान यह भी कहा था कि किसी का उन्हें फ्रॉड कहा जाना वैसा ही है जैसे कई भ्रष्ट अधिकारी ईमानदारी से अच्छा काम करने वाले अधिकारी को निशाना बनाते रहते हैं। हालांकि उनकी मानें तो में ऐसे लोगों पर ध्यान देकर अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)