ताजमहल में बम की खबर फर्जी निकली। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद यह जानकारी दी और ताज परिसर को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। साथ ही बम रखने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने फिरोजाबाद से हिरासत में ले लिया गया है। बता दे कि ताजमहल में बम होने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने पर्यटको को ताजमहल से बाहर निकालकर सारे दरवाजे बंद करवा दिए थे। उसके बाद पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आगरा पुलिस बम डिस्पोजल टीम ने पूरे परिसर को खंगाला, लेकिन वहां कोई भी विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि बम रखने की सूचना देने वाले ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी थी। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बड़ियां हो रही है। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। इसलिए उसने ताजमहल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा। इसके बाद सुबह 9:30 बजे सारे पर्यटकों को ताजमहल से बाहर निकाल दिया गया और पूरे ताजमहल परिसर और उसके आसपास के इलाकों में सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा