अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा भारत के उपहार में दिए गए m124 अटैक हेलीकॉप्टर पर अवैध कब्जा कर लिया है। भारत ने ऐसे 4 हेलीकॉप्टर गिफ्ट किए थे। तालिबानियों ने बुधवार को अफगानिस्तान के कुंदूज एयरपोर्ट पर हमला कर इन हेलीकॉप्टर पर भी कब्जा कर लिया। हालांकि हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकते, उसके इंजन और कलपुर्जे अफगान सेना ने पहले ही निकाल लिए थे।
“तालिबान ने किया हेलीकॉप्टर पर कब्जे का ऐलान:-“
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर पर कब्जा कर लिया है। लेकिन यह नहीं बताया कि यह भारत से मिला हेलीकॉप्टर है या नहीं। मुजाहिद ने बताया कि भारत सरकार अब अफगान सेना को लड़ाकू विमान न दें। क्योंकि उनका इस्तेमाल तालिबान और आम लोगों पर हमलों के लिए किया जा रहा है।
“तालिबानियों के लगातार बढ़ते कब्जे:-“
तालिबान में 5 दिन में 9 राज्यों की राजधानियों पर कब्जा कर लिया। जरांज, फराह, सर ए पुल, तालोकान, फैजाबाद, अयबाक, कुंदूज, पुल ए खुमरी, आदि शहरों पर कब्जा कर लिया है।
“राष्ट्रपति ने अफगान आर्मी चीफ को हटाया:-“
यूएस द्वारा यह आशंका जाहिर की जा रही है कि तालिबान 30 दिन में काबुल से बाकी देश का संपर्क काट देगा। 90 दिन में तालिबान पूरे शहर पर कब्जा कर सकता है। लेकिन यूएस ने कहा है कि अफगान सेना ज्यादा ताकत लगाकर तालिबानियों की रफ्तार को थाम सकती है। इस समय राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मौजूदा आर्मी चीफ को हटा दिया है। कई देश कतर, ब्रिटेन, चीन, पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र भी तालिबान से हालात को लेकर चर्चा की कोशिश कर रहे हैं।
“भारत ने अपने डिप्लोमेट्स को वापस बुलाया:-
भारत ने अपने दो दूतावास से डिप्लोमेट्स को बुला लिया है। मजार ए शरीफ के दूतावास से 10 अगस्त को और कंधार दूतावास से 11 जुलाई को डिप्लोमेट्स बुलाए गए हैं। मंगलवार शाम को मजार ए शरीफ से स्पेशल फ्लाइट्स में 50 भारतीय लौटे। 11 जुलाई को कांधार से आई फ्लाइट में भी 50 लोगों को भी भारत लाया गया। इस समय अफगानिस्तान में भारत के 1500 लोग काम कर रहे हैं।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)