राजधानी – राजधानी में आए दिन दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं | ऐसे ही एक मामले में आज जयपुर के सोडाला में एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हुआ है जिसमें विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से दौड़ती एक लग्जरी कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर एक मकान की छत पर जा गिरा और मौके पर युवक की मौत हो गई। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि तेज स्पीड में ऑडी दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की बाइक को टक्कर मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पुलिस द्वारा गाड़ी को जप्त कर लिया गया है | यह भी बताया जा रहा है कि ऑडी में दो लड़कियां सवार थी जिनसे फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)