तेलुगु फिल्मों के एक्टर जूनियर एनटीआर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी। जूनियर एनटीआर और उनका परिवार होम आइसोलेशन में है। और उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
जूनियर एनटीआर ने पोस्ट में लिखा मेरा “कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया चिंता ना करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरे परिवार और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हम डॉक्टरों की देखरेख में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हैं। वह भी अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवा लें, सुरक्षित रहें।”
बता दें कि जूनियर एनटीआर से पहले अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, राम चरण, कल्याण घेव को भी कोरोनावायरस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। वही बात अगर जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की करे तो उनकी आने वाली फिल्म आरआरआर- रानम रिलीज को तैयार है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ 13 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)