कोटा – बोरखेड़ा थाने में एक पुलिस उप निरीक्षक ने अपनी बेटी की शादी के लिए लग्जरी कार और पैसे की मांग नहीं मानने पर सगाई तोड़ते पर मुकदमा दर्ज कराया है | इस मामले में एएसआई छाजू सिंह ने थाने में यह रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी का रिश्ता मुनेश पुत्र श्री मनवीर निवासी गुरु कृपा कॉलोनी रेलवे कॉलोनी के साथ तय हुआ था | कुछ समय पश्चात ही लड़के के घर वालों ने कहा कि उनका बेटा बिजली विभाग में अभियंता है इस कारण दहेज में लग्जरी कार और शादी में 30-35लाख रुपए खर्च करने होंगे | उनके लड़के के संबंध में अन्य रिश्ते भी आ रहे हैं जो यह पैसा देने के लिए तैयार हैं | बाद में उन दोनों की सगाई तोड़ दी गई अब फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)