दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की कथित आत्महत्या के मामले में अब राजनीति में जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस प्रकरण की जांच न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है। इससे पहले आप सांसद संजय सिंह सूरत एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से दादरा नगर हवेली पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत सांसद मोहन डेलकर के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन और एजेंसियों की प्रताड़ना के कारण देश की संसद के एक सदस्य को आत्महत्या करनी पड़ी। यह उत्पीड़न की पराकाष्ठा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए। ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह 5 मार्च को दादरा नगर हवेली पहुंचे थे। इसके पीछे की राजनीति को अगर समझे तो पहली बार सूरत की स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। मोहन डेलकर एक बड़े आदिवासी नेता है। मोहन डेलकर के परिवार के साथ सांत्वना के जरिए आम आदमी पार्टी की कोशिश आदिवासियों को साथ में लेने की है। ऐसा विरोधियों का आरोप है।
संजय सिंह ने इस मामले को संसद में भी उठाने के संकेत दिए हैं। संजय सिंह का कहना है कि मोहन डेलकर की मौत को लेकर देश की जनता यह जानना चाहती है कि बीजेपी नेताओं के जरिए उन्हें किस तरह प्रताड़ित किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। हम सदन के अंदर भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
मोहन डेलकर की मौत के मामले में फिलहाल जांच मुंबई पुलिस कर रही है। लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप गुजरात के बड़े नेता और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर लगा है।
मोहन डेलकर के पुत्र ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए बेटे अभिनव मोहन डेलकर ने दादरा हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को पद से हटाने की मांग भी की है तथा कहा है कि मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए।
इस पत्र में सीधे तौर से अभिनव ने लिखा है कि प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के पूर्वाग्रह की वजह से पिता मोहन डेलकर ने आत्महत्या की है। मुंबई पुलिस पर भरोसा जताते हुए अभिनव ने लिखा है कि मेरे पिता की आत्महत्या के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है जिस पर मुझे पूरा भरोसा है। आप राष्ट्रपति के बाद देश में सर्वोच्च स्थान पर हैं। इसलिए इस मामले की गंभीरता से और निष्पक्ष जांच हो। इसके लिए आपके सामने एक पुत्र और सांसद मोहन डेलकर को चाहने वाले लोगों की आप से यह अपेक्षा है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)