बॉलीवुड एक्टर अली फजल के नाना का शनिवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी अली फजल ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर कर दी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने नाना के साथ कुछ फोटोज़ भी शेयर किए। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने नाना के जाने से बुरी तरह टूट गए हैं।
एक्टर अली फजल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा “मेरे नाना ने एक पिता की तरह मुझे पाला है। मुझे याद है जब मेरे माता-पिता अलग-अलग लाइफ जी रहे थे। इसलिए मेरे पिता जब मिडिल ईस्ट में कहीं रह रहे थे, तब मेरे नाना ही थे, जिन्होंने मेरी नानी के साथ मिलकर मेरी देखभाल की, मुझे प्यार दिया और पाल पोस कर बड़ा किया। लंबी स्टोरी है, शार्ट में बताता हूं। उनका रात को निधन हो गया। उनकी बेटी और मेरी मां के जाने के 1 साल से भी कम समय में वह भी मुझे छोड़ गए।”
अली फजल ने आगे पोस्ट में लिखा कि “मुझे लगता है यही उनकी इच्छा थी। इस देश में कई लोग यह दर्द झेल रहे हैं, तो हम भी कर सकते हैं। ऐसा सही भी है, लेकिन इसने मुझे फिर से तोड़ दिया है। जैसे ही मैंने उन्हें अलविदा कहा, मैंने अपने ही एक वर्जन को फिर से अलविदा कह दिया है। वह चाहते थे कि मैं उनकी कब्र पर जोक सुनाऊं, ऐसा उन्होंने मुझसे एक बार कहा था।”
फजल ने कहा लिखा कि “नाना ने मुझसे कहा था कि कोई लतीफा सुना देना। मुझे दुखी लोग पसंद नहीं है। इसलिए मैंने उनकी कब्र पर एक छोटी सी चीट छोड़ दी। जिसमें लिखा है ‘से चीज’। जो एक इनसाइड जोक था। लेकिन गुस्ताखी माफ। मैंने उनकी कुछ फोटो शेयर की है, यह मेरे खुद के लिए है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हममें से कई लोग यह नहीं जानते कि दुख कैसे डील करें। यहां फिल्मों के रेफरेंस काम नहीं आते।”बता दें कि पिछले साल जून में अली फजल की मां का भी निधन हो गया था। तब भी वह बुरी तरह हताश और टूट गए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)