नई दिल्ली, किसान आंदोलन की तनाव के बीच शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली के औरंगजेब रोड पर धमाका हो गया है। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुके हैं। स्पेशल टीम भी मौके पर है। ब्लास्ट के बाद अफरा तफरी मच गई है। ब्लास्ट कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। धमाके में पास खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।
औरंगजेब रोड पर ही इजराइली दूतावास है। इसलिए वहां सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। ब्लास्ट भी इजराइली दूतावास के पास हुआ है। धमाके में किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं मिली है। मौके पर स्पेशल सेल की टीम मौजूद है। सुरक्षा कारणों से इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)