नई दिल्ली – जहां एक तरफ दिल्ली सरकार कोरोना की रोकथाम के भरपूर प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली से चौंकाने वाली खबर आई है | दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 6725 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है | अचानक रिकॉर्ड तोड़ मरीज आने के कारण दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है | पिछले 24 घंटों में 48 मरीजों की मौत होने की पुष्टि भी हुई है| दिल्ली में अब तक कुल 400000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से तीन लाख 60 हजार से ज्यादा रिकवर हुए हैं | राजधानी दिल्ली में पिछले एक दो हफ्तों से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है | ऐसे में अब इस रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े ने सरकार की नींद उड़ा दी है | बताया जा रहा है कि सरकार अब इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की तैयारी में है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)