बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह अजय देवगन का दिल्ली के एक पब के बाहर झगड़ा हो गया था और झगड़े में लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की है। अब अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर वायरल वीडियो को फेक बताया है।
अजय देवगन ने पोस्ट में वायरल वीडियो का खंडन करते हुए लिखा कि “ऐसा लगता है कि मेरे जैसा दिखने वाला कोई शख्स मुश्किल में पड़ गया है। मुझे इस वीडियो से संबंधित कई कॉल आ रहे हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने कहीं सफर नहीं किया है। मेरे बारे में चल रही किसी विवाद में होने की सभी खबरें गलत है। हैप्पी होली।”
बता दें कि अजय देवगन से पहले उनके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि “अजय देवगन के साथ हुए झगड़े की मीडिया रिपोर्ट्स बिल्कुल बेबुनियाद है और गलत है। हम न्यूज़ एजेंसी और मीडिया कर्मियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि यह ध्यान दे कि अजय देवगन मुंबई में अपनी टीम के साथ फिल्म ‘मैदान’, ‘मेडे’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग में बिजी हैं। बीते 14 महीनों से राष्ट्रीय राजधानी नहीं गए हैं।” साथ ही प्रवक्ता ने यह भी कहा कि “जनवरी 2020 में फिल्म “तानाजी” के प्रमोशन के बाद से अजय देवगन दिल्ली नहीं गए हैं। अजय अपने जिम्मेदाराना व्यवहार और सामाजिक शिष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। जिससे इस वीडियो की फेक होने की बात स्पष्ट होती है। मीडिया से गुजारिश है कि वे इस तरह की खबरों को चलाने से पहले प्राथमिकता जांच कर ले।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)