कोरोना इस संक्रमण काल में इंसानियत को भी संक्रमित कर दिया है। दवा और इलाज के नाम पर ठगी, कालाबाजारी और बेईमानी की खबरें तो सामने आ ही रही थी, लेकिन अब एक और ठगी का मामला सामने आया है। करीब 1 सप्ताह पहले दिवंगत हुए वकील के घर पहुंच कर एक ठग ने उसकी पत्नी को बार काउंसिल के वेलफेयर फंड से राशि दिलाने के नाम पर 4000 रूपए ठग लिए। यह व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में आ गया है। और इलाके के कुछ लोगों ने भी इसकी पहचान की है। लेकिन उसकी पुष्टि नहीं होने की वजह से इसके नाम का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
बता दें कि भगवान गंज पृथ्वीराज नगर निवासी वकील संदीप वर्मा का 1 सप्ताह पूर्व निधन हो गया था। वर्मा के परिवार में पीछे उनकी पत्नी व पुत्र तथा वृद्ध पिता रह गए हैं। शुक्रवार को एक व्यक्ति उनके घर पहुंचा और स्वयं को बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि बताया। उसने वकीलों की तरह ही काली पैंट और सफेद शर्ट भी पहनी हुई हुई थी। वर्मा की पत्नी ने सोचा किसी वकील ने उसे मदद के लिए भेजा है।
ठग ने कहा कि वह राजस्थान बार काउंसिल से वकीलों के निधन पर वेलफेयर फंड से जो राशि मिलती है उसका प्रोसेस किया जाना है। और इसमें 4000 रूपए लगेंगे। इस पर दिवंगत वकील की पत्नी ने अपने पुत्र को उस ठग के साथ भेजा और प्रोसेस करवा कर आने को कहा। ठग ने वकील के पुत्र को कुछ दूर से ही वापस यह कहकर घर भेज दिया कि राशन कार्ड रह गया है वह लेकर आना। इसके बाद वह रकम लेकर चंपत हो गया। वकील का पुत्र वापस लौटा, तो वह नहीं मिला। हालांकि क्षेत्र के 1 सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो आ गई है। इसके आधार पर कुछ लोगों ने पहचान भी की है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति कलेक्ट्रेट के पीछे स्टांप वेंडर से जगह के पास ही बैठता है। लेकिन पहचान की पूरी तरह पुष्टि नहीं होने की वजह से फिलहाल इसके नाम उजागर नहीं हो पाया है।
वर्मा परिवार ने इस मामले में फिलहाल पुलिस को शिकायत नहीं की है। हालांकि इस परिवार के निकटवर्ती वरिष्ठ वकील पीसी सोनी और उनके पुत्र वकील जिनेश सोनी दिवंगत वकील की पत्नी व परिवार जन से इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा। व मदद की पेशकश की है। जिनेश सोनी ने बताया कि किसी भी वकील के निधन पर बार काउंसिल से मिलने वाली राशि के लिए सीधे बार काउंसिल के पदाधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)