138
दिवाली बाद नए सिरे से शुरू होगा साक्षात्कार का दौर
अजमेर – राजस्थान लोक सेवा आयोग में फिर से साक्षात्कार का दौर दिवाली के पश्चात शुरू होगा | आयोग इस हेतु तिथियां जारी कर चुका है| शुक्रवार को आयोग ने समूह अनुदेशक /सर्वेयर /सहायक शिक्षुता सलाहकार के साक्षात्कार पत्र अपलोड कर दिए | इसके अलावा आर ए एस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार 7 दिसंबर से प्रारंभ होंगे | इस साक्षात्कार में 1170 अभ्यर्थी शामिल होंगे जो 13 जनवरी तक चलेंगे | बकाया रहे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम भी जल्दी ही जारी किया जाएगा |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)