जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा। यात्री दुबई से फ्लाइट में करीब 347 ग्राम सोना जयपुर लेकर आया था। यात्री द्वारा यह सोना रेडियो की बैटरी में छिपाकर लाया गया था। कस्टम आयुक्त एम एल शेरा ने बताया कि पकड़ा गया यात्री शाहिद अली सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील का रहने वाला है। वह बुधवार को दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था।
एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग के कर्मचारियों की चैकिंग देखकर यात्री सकपका गया। तब संदेह होने पर कस्टम विभाग ने शाहिद अली के समान को बारीकी से चेक किया। तब उससे ट्रॉली बैग में रखे रेडियो को खोलकर देखा गया तो उसमें करीब 2 इंच लंबाई वाली दो स्टील की ठोस छडे़ं बरामद हुई। ज्योकि नीले रंग के टेप में लिपटी हुई थी। इन दोनों छड़ों को कटर से काटकर देखा तो स्टील यूट्यूब में ठूंस कर रखी हुई सोने की दो छडें बरामद हुई। इस गोल्ड को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है।
कस्टम विभाग की पूछताछ में शाहिद अली ने बताया कि उसे यह रेडियो दुबई में एक व्यक्ति ने ट्रॉली बैग में रखकर दिया था। उसे बताया गया था कि जयपुर एयरपोर्ट के बाहर एक आदमी रेडियो लेने आएगा। इस काम के लिए उसने शाहिद अली की दुबई से जयपुर की हवाई टिकट करवा दी थी और साथ ही ट्रॉली बैग को एयरपोर्ट के बाहर लेने आने वाला व्यक्ति भी 1 हजार रुपये नकद देने वाला था। लेकिन इससे पहले ही कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)