नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज नए संसद भवन का शिलान्यास किया जाएगा | इस अवसर पर सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियां, सांसद, मंत्रीगण मौजूद रहेंगे | बताया जा रहा है कि नया संसद भवन 64 हजार 50 वर्ग मीटर में फैला हुआ है | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम दोपहर लगभग 12:30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मोदी सरकार के समस्त मंत्री उपस्थित रहेंगे | संसद का नया भवन त्रिकोणकार आकृति में बनाया गया है | इस भवन में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी | लोकसभा सदन में 886 सांसदों के बैठने व्यवस्था होगी वही राज्यसभा सदन मे 384 सांसद बैठ सकेंगे | यह व्यवस्था भविष्य के अनुरूप सांसदों की संभावित संख्या का अनुमान लगाकर की गई है | इस भवन में सांसदों के दफ्तर की भी व्यवस्था की गई है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)