नागौर में जिला स्पेशल टीम का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिला स्पेशल टीम DST ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को 30 किलो डोडा पोस्त बेचते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने करीब ₹6000 भी बरामद किए। उस व्यक्ति से पूछताछ अभी जारी है।
पुलिस के अनुसार नागौर डीएसटी ने रामनिवास पुत्र रिडमलराम निवासी पश्चिमी ढाणी चावंडिया को अपने घर पर अवैध रूप से 30 किलो डोडा पोस्त बिक्री करते हुए पकड़ा। उसके कब्जे से डोडा पोस्त की बिक्री के ₹6410 भी बरामद किए हैं। आरोपी को अरेस्ट के बाद पुलिस ने उसे पांचौड़ी थाने को सौंप दिया।
इससे पहले भी डीएसटी ने गुरुवार को कार्रवाई की थी। जिसमें सरदार ढाबा श्री बालाजी नागौर रोड अलाई पर राजेंद्र कुमार पुत्र लादूराम को अवैध रूप से 3 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट बेचते हुए पकड़ा था। जिसे डीएसटी ने श्री बालाजी पुलिस थाने को सौंप दिया था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)