ड्यूटी के दौरान 1 साथी की मौत के बाद गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में लगाई आग, ऑफिस में की जमकर तोड़फोड़।
नागौर के मूंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट के प्लांट में देर रात एक मजदूर की मौत हो गई। साथी मजदूर की मौत से गुस्साए अन्य मजदूरों फैक्ट्री में खड़े वाहनों को आग लगा दी। ऑफिस के एक हिस्से में जमकर तोड़फोड़ की। मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालत इस कदर बिगड़ गए थे कि पुलिस संभाल नहीं सकी। पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मृतक का नाम विजेंद्र चौधरी बताया जा रहा है। जो बिहार का रहने वाला था। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में भिजवाया गया। जब अन्य मजदूरों को साथी की मौत की खबर लगी, तो वे वहां पहुंच गए। इस दौरान प्रबंधन ने शव के पास मजदूरों को जाने नहीं दिया। इससे मजदूर आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हालात इस कदर बिगड़े कि मजदूर पथराव पर उतर आए। मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों और बिल्डिंग पर जमकर पत्थर बरसाए और आग लगा दी। उन्होंने एंबुलेंस को भी नहीं छोड़ा और आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार हार्ट अटैक से हुई मौत-
पुलिस ने बताया कि मजदूर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत सामने आएगी। मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में उनसे लगातार काम करवाया जा रहा है। मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। इसके अलावा मजदूरों ने फैक्ट्री के कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए।
एंबुलेंस में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। मजदूरों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। ऐसा नहीं होने तक वह मौके पर ही जमे रहेंगे। फिलहाल मौके पर मौजूद मजदूर शांत हो गए हैं। फैक्ट्री में काम बंद है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)