एक्टर एजाज खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में है। गिरफ्तारी से पहले उनसे 8 घंटे पूछताछ की गई थी। इस बीच एजाज ने अपनी सफाई में कहा था कि “एनसीबी को उनके घर से केवल 4 नीदं की गोलियां मिली थी। यह गोलियां उनकी पत्नी ले रही थी। क्योंकि पिछले दिनों उनका मिसकैरेज हो गया था। इसलिए डिप्रेशन से बचने के लिए वे नींद की गोलियां ले रही थी।” रिपोर्ट के मुताबिक यह सफाई एजाज ने पूछताछ के बाद मीडिया पर्सन से कहीं। एजाज को मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
एजाज कुछ दिनों पहले शूट के सिलसिले में राजस्थान में थे। वहां से उनके मुंबई लौटते ही एनसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एजाज खान और ड्रग्स के मुंबई में सबसे बड़े सिंडीकेट यानी बटाटा गैंग के बीच लिंक मिले हैं। मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। और माना जा रहा है कि शादाब से एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद ही एजाज खान का नाम सामने आने पर उसे हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि एजाज खान इससे पहले भी 2018 में प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप में पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। जब उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया था, तो वह नशे में थे। उनके पास से 8 एक्सटेसी टेबलेट मिली थी। जिसका वजन 2.3 ग्राम और कीमत करीब 2.20 लाख रुपये थी। उस दौरान नवी मुंबई पुलिस ने एक्टर के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)