टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली के भाई जतिन का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया था। अब एक और टीवी एक्टर जैन इमाम ने अपने भाई को खो दिया है। टीवी सीरियल ‘नामकरण’ के एक्टर जैन इमाम के कजिन भाई सैयद का भी कोरोना के चलते निधन हो गया है। इस बात की जानकारी जैन ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए दी। साथ ही उन्होंने सैयद के साथ की कुछ फोटोस भी शेयर की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जैन ने लिखा कि “यकीन नहीं हो रहा भाईजान आप इतनी जल्दी चले गए। हम सभी ने अपने सबसे प्यारे और सबसे बड़े कजिन भाई कुकू यानी सईद ताकि इमाम को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने सबके दिलों में कई तरह से अपनी अलग ही जगह बनाई थी। हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि भाईजान आप इतनी जल्दी हम सब को छोड़ कर चले गए। हम सभी को विश्वास था कि आप कोरोना से जल्दी ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे। लेकिन अल्लाह का कुछ और ही प्लान था। आप बहुत याद आओगे भाई।”
जैन इमाम ने आगे पोस्ट में लिखा कि “यह पोस्ट उन मुश्किल वक्त की याद में है, जिनका आपने लाइफ में हंसते हुए सामना किया है। इंडस्ट्री ने एक अच्छा लेखक, कवि, स्पीकर और एक नेक इंसान खो दिया है। अभी 10 दिन पहले ही आपने अपनी मां और हमने अपनी बड़ी अम्मी को खो दिया था। हम सोच रहे थे कि इस मुश्किल समय में आप ठीक होकर घर वापस लौट आओगे। करीब 300 लोग आपकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे। हम सभी परिवार वालों के अलावा आपकी राइटर टीम आपकी दवाइयों व अन्य चीजें व्यवस्था करने में जुटी रही। आपकी टीम को बहुत शुक्रिया जिन्होंने इस वक्त हमारा साथ दिया।”
एक्टर इमाम ने आगे लिखा कि “मैं उस दर्द को बयां नहीं कर सकता, जिससे हम सब इस वक्त गुजर रहे हैं। लेकिन भाई हम जानते हैं कि आप इस वक्त अच्छी और सुकून भरी जगह पर है। और मुस्कुराते हुए जन्नत से सबको देख रहे हैं। जो लॉस हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती। वह ताउम्र लड़े और आखरी वक्त तक लड़ते रहे। अल्लाह आपको शांति और जन्नत दे। आप निश्चित रूप से बहुत याद आओगे भाई।”
जैन इमाम कि इस पोस्ट पर उनके कई फैंस और जैस्मीन भसीन, अली गोनी, समेत कई सेलिब्रिटीज ने उनके भाई को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)