नई दिल्ली, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 में जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल में “पराक्रम दिवस” समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक स्थाई प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मेपिंग शो का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष समूचे देश में नेताजी की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
पीएमओ की तरफ से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी असम के शिवसागर जेरेगा पठार भी जाएंगे। यहां वह 1106लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी सुभाष चंद्र बोस की गठित इंडियन नेशनल आर्मी के सदस्यों और उनके परिवार का कोलकाता में सम्मान करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे तथा प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “आमरा नूतन जिबनेरी” भी आयोजित किया जाएगा। राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और याद रखने के लिए भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया है।
इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में ही नेशनल लाइब्रेरी का दौरा करेंगे। यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “21वीं सदी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत का फिर से दौरा”और आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे से एक दिन पूर्व पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महानगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने व निगरानी के लिए लगभग 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सेंड बंकर बनाए जाएंगे और त्वरित कार्रवाई बलों की भी तैनाती की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही कोलकाता के सभी प्रमुख चौराहे पर नाका चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री के निजी सुरक्षा दल के सदस्य कोलकाता पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर, नेताजी की जयंती पर शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्याम बाजार पांचमाथा से रेड रोड तक एक रैली में शिरकत करेंगी। यह रैली पांचमाथा मोड से दोपहर 12:00 निकाली जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की रणनीति यह रही है कि कांग्रेस ने जिन महापुरुषों को दरकिनार किया है। बीजेपी ने उन्हीं पर विशेष ध्यान दिया।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)