117
- एक दिन पहले ही डाला था 6 लाख कैश।
जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में मौजपुर गांव में बदमाशों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गुरुवार रात्रि को बदमाश उखाड़ ले गए। ATM में 6 लाख रूपए थे। जो कि 1 दिन पहले ही मशीन में डाले गए थे। बैंक की तरफ से एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं लगा रखा था। और सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए मिले।
जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में मौजपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम वाली दुकान का शटर तोड़कर पूरा एटीएम ही बदमाश उठा ले गए। बदमाशों ने पहले दुकान के शटर को उखाड़ा। इसके बाद एटीएम मशीन को ले गए। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपकरण भी तोड़ गए।
जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक कमलेश ने बताया कि एटीएम में करीब 6 लाख रुपए थे। असल में एटीएम वाली दुकान पर रोजाना ताला लगा दिया जाता था। इस कारण यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। बदमाशों ने पहले दुकान का शटर थोड़ा और फिर एटीएम उठा ले गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है। ताकि पुलिस बदमाशों तक पहुंच सके।
अलवर जिले में हो रही लूट की वारदात बार-बारएक ही तरीके से-
अलवर जिले में बार-बार एटीएम उखाड़ कर ले जाने की वारदातें एक ही तरीके से होती रही हैं। बदमाश अपने साथ पिकअप या अन्य वाहन लेकर आते हैं। रस्सियों या लोहे की चैन से पहले दुकान का शटर तोड़ते हैं। इसके बाद दुकान के अंदर लगे एटीएम को रस्सियों से बांधकर वाहन के जरिए खींच लेते हैं। फिर सुनसान जगह पर जाकर एटीएम मशीन को कई तरह के औजारों से तोड़कर उसके अंदर की रकम निकाल लेते हैं। होने वाली सभी वारदातें एक ही तरीके से की जाती है।
बता दें कि अलवर जिले में सबसे अधिक पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बदमाशों के निशाने पर है। हालांकि पीएनबी के अधिकारियों का कहना है कि जिले में सबसे अधिक संख्या में पीएनबी के एटीएम है। इसलिए ऐसा लगता है कि पीएनबी के एटीएम ज्यादा लूट कर ले जा रहे हैं। इस पूरी वारदात की जांच पुलिस कर रही है। मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस रही है। ताकि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान हो सके।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)