एयरफोर्स का फाइटर विमान मिग-21 गुरुवार रात पंजाब के मोगा जिले के लंगियाना खुर्द गांव में क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई। हादसे के बाद एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पायलट अभिनव चौधरी ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन मोगा में एयरक्राफ्ट कैश हो गया।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एयरफोर्स में ना केवल मिग-21 फाइटर जेट खो दिया, बल्कि इसमें जांबाज पायलट को भी खो दिया। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक पश्चिम सेक्टर में इन दिनों इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग चल रही है। इसमें बड़ी संख्या में फाइटर जेट हिस्सा ले रहे हैं। कल रात करीब 1 बजे स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी ने अपना मिग-21 बायसन लेकर उड़ान भरी। युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेने के बाद रात करीब 2 बजे सूरतगढ़ एयरबेस की तरफ वापस लौट रहे थे। मोगा के ऊपर से निकलते समय उनके विमान के इंजन में आग लग गई। अभिनव ने आखरी समय तक विमान को संभालने का प्रयास किया। ताकि वे इसे आबादी क्षेत्र से दूर ले जा सके। आबादी से दूर मोड़ उन्होंने इजेक्ट किया, लेकिन तब तक विमान काफी नीचे आ चुका था। ऐसे में इजेक्ट करने के बावजूद उनका पैराशूट खुल नहीं पाया। इसके बाद विमान में एक जोरदार धमाके से भी नीचे आ गिरा। उससे 2 किलोमीटर दूर अभिनव का शव मिला है।
एसपी हेडक्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि मोगा के गांव लांगियाना के पास एक विमान क्रैश होने की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली। इससे तुरंत बाद मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। और पायलट को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई। उन्होंने बताया कि मौके पर ही बठिंडा एयरपोर्ट और हलवारा एयरफोर्स की टीमें भी पहुंच गई थी। जिन्होंने पायलट अभिनव चौधरी को ढूंढना शुरू किया। लगभग 4 घंटे ढूंढने के बाद अभिनव चौधरी का शव खेतों में मिला।
बता दें कि इससे पहले भी 17 मार्च को एक हादसे में फाइटर विमान मिग-21 बायसन उड़ान के दौरान फ्रेश हुआ था। इस हादसे में भी एयरफोर्स के कैप्टन की जान चली गई थी। इससे पहले जनवरी के राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग-21 बायसन कैश हुआ था। उस वक्त उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)