जयपुर – कोरोना में सरकार की तरफ से इसके बचाव और जानकारी को लेकर निरंतर जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में वार्ड नंबर 33 के पार्षद उमेश शर्मा द्वारा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देशन में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए मास्क वितरण अभियान चलाया गया| इस अभियान में पार्षद उमेश शर्मा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर वार्ड 33 में कोरोना के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए निशुल्क मास्क वितरित किए और जनता को कोरोना के संक्रमण के संबंध में जागरूक किया | इस अभियान का सभी स्थानीय लोगों ने समर्थन किया | हाल ही में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार सभी वार्डों में अपने अपने तरीके से जागरूकता अभियान चला रही है | सरकार की तरफ से सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को इस हेतु विशेष निर्देश जारी किए हुए हैं |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)