पावर ग्रिड ऑफ कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड डिप्लोमा ट्रेनिंग के 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन कॉरपोरेशन की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में 70% अंक के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन कॉरपोरेशन की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 300 रूपए
एससी- एसटी और एक्स सर्विसमैन- कोई फीस नहीं
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य कैंडीडेट्स पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)