जिले के बानसूर से तीन बार विधायक रह चुके व पूर्व मंत्री जगत सिंह दायमा के डॉक्टर बेटे अमित दायमा की गुरुवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनको हार्टअटैक आया था। वे पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे, लेकिन पूरा आराम नहीं कर पाए थे। अमित ने गुरुवार को ही हाई कोर्ट जयपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत यादव को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी थी। उसे कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।
युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पटेल ने बताया कि अमित काफी दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे और बाद में कोरोना से रिकवर भी हो गए थे। यह बहुत आत्मविश्वासी थे। उनके चले जाने का विश्वास नहीं होता। बताया जा रहा है कि वह रात को दिल्ली में अस्पताल में ड्यूटी पर थे, जब उन्हें अटैक आया। इसके बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई।
बार एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि गुरुवार को उनका मेरे पास फोन आया था। पहले उन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी, इसके बाद करीब 20 मिनट तक बात की। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने को कहा। इस घटना ने मुझे तोड़ दिया है। कई अन्य साथी भी कोरोना संक्रमित है, अब यही कहना बचा है कि घरों में रहकर संक्रमण से बच्चे, जीवन बचेगा तो सबके काम आ जाएगा।
अमित दायमा का परिवार अलवर के शिवाजी पार्क एरिया में रहता है। उनका एक भाई जयपुर हाई कोर्ट में वकील है। परिवार के लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार अलवर में ही किया जाएगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)