बांदीकुई, कोलवा थाना क्षेत्र के दौसा – कुंडल मार्ग पर खोर्रा पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट करने वाले एक आरोपी को कोलवा पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बाइक व लूट की 19 हजार की राशि जब्त की है।
कोलवा पुलिस थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप संचालक ने मामला दर्ज करवाया था कि 26 सितंबर को पंप सेल्समैन के साथ बाइक पर आए चार लोगों ने मारपीट कर ₹39000 लूट कर आरोपी फरार हो गए थे, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास क्षेत्र में जगह-जगह दबिश देते हुए लूट में लिप्त एक आरोपी रोहिताश गुर्जर निवासी निमाली को गिरफ्तार कर लूट में उपयोग ली गई एक मोटरसाइकिल सहित ₹19000 की राशि जब्त की है साथ ही लूट में सहयोग करने वाले बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।