फिल्म सिटी में लगातार कोरोना संक्रमण के केसेस बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में मास्टर फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कंगराज और डांस दीवाने 3 के 18 क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लोकेश ने अपने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर शेयर की है। वे अपना प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवा रहे हैं।
लोकेश ने पोस्ट शेयर करते हुए दिखा “हेलो दोस्तों, मैं यह अपने दोस्तों, फैमिली और शुभचिंतकों के लिए लिख रहा हूं कि मैं कोरोना पाॅजिटिव हो गया हूं। फिलहाल में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हूं। जल्द ही वापस आऊंगा और ताकतवर होकर।” बात अगर लोकेश के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वह कमल हासन स्टारर “विक्रम” को डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसमें कमल हासन एक घोस्ट के रोल में होंगे।
वहीं दूसरी ओर गोरेगांव में लगे डांस दीवाने 3 के सेट पर करीब 18 क्रू मेंबर कोरोना की चपेट मैं आ गए हैं। इसी शो में माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज के तौर पर और राधव जुयाल होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। FWICE के प्रेसिडेंट अशोक दुबे के मुताबिक यह शो हर बार कास्ट और क्रु मेम्बर का टेस्ट करवाता है। अगला शूट 5 अप्रैल को है। इसलिए इनके पास समय है। अब जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी केवल वही काम करेंगे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)