नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण के संदर्भ में अहम बैठक करेंगे | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक दो चरणों में होगी | पहले चरण में सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे जो कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं | इसी चरण में राजस्थान का भी नंबर आता है और दूसरे चरण की बैठक लगभग 12:00 बजे अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की जाएगी | आज की अहम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली जाएगी | जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के संदर्भ में चर्चा के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन के वितरण प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी| यह भी बताया जा रहा है कि वर्तमान में राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रथम चरण में होने वाली बैठक में वीसी के जरिए प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे और राज्य के हालातों के संदर्भ में उन्हें जानकारी देते हुए सुझाव साझा करेंगे | हाल ही में राजस्थान में कोरोना की बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने रात्रि कालीन कवियों एवं मासिक की अनिवार्यता से संबंधित कई कठोर कदम उठाए हैं|
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)