कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज प्रधानमंत्री तीन हाई लेवल मीटिंग करेंगे। सबसे पहले मोदी इंटरनल बैठक करेंगे। इसके बाद वे उन राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करेंगे जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री की तीसरी बैठक ऑक्सीजन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों के मालिकों के साथ होगी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। साथ ही उनके द्वारा की जाने वाली रैलियों को वे वर्चुअली करेंगे। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैलियों की पूरी तैयारी कर ली थी, जो आखरी समय पर रद्द कर दी गई।
प्रधानमंत्री की इंटरनल बैठक सुबह 9 बजे शुरू होगी। इनमें कौन-कौन शामिल होगा, इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी बैठक 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होगी। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार और केरल के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मोदी ऑक्सीजन प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों के मालिकों से बात करेंगे।
ऑक्सीजन के मसले पर देश के 6 हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली गाड़ियों को ना रोका जाए। इससे पहले गुरुवार को देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने राज्यों को निर्देश दिए कि राज्यों को की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)