मिमर्स ने प्रियंका को बाॅल, पोकीमॉन, सुतली बम और हाॅन बनाया।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डेली बेसिस पर वे अपने फ्रेंड्स के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती है। हाल ही में प्रियंका ने अपनी बुक “अनफिनिश्ड” लॉन्च की थी। इसके प्रमोशन के लिए उन्होंने एक लाइव सेशन भी रखा था। इस दौरान उन्होंने हरे और काले रंग की बलून ड्रेस पहनी थी। अपने इस डेसिंग सेंस के कारण प्रियंका मिमर्स के निशाने पर आ गई।
यूनिक ड्रेस को लेकर लोगों ने कई मजेदार मीम्स और जोक्स बनाकर शेयर किए। अब बुधवार को प्रियंका ने खुद भी अपने ऊपर बने इन मजेदार मीम्स को फ्रेंड्स के साथ शेयर किया और मीमर्स को थैंक्यू भी कहा।
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ मीमर शेयर कर लिखा “बहुत फनी है मेरा दिन बनाने के लिए थैंक यू दोस्तों।”किसी मीमर ने प्रियंका को क्रिकेट बॉल, ऑस्ट्रिच, पाॅकेमोन, हाॅन, बनाया तो, किसी ने पफर फिश, सुतली बम और हॉट एयर बैलून जैसा दिखाया। वही एक मीमर ने प्रियंका की इस फोटो पर लिखा “जब मां कहती है, बोरिया बिस्तर समेट और निकल जा यहां से।”इस पोस्ट में प्रियंका को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। प्रियंका खुद पर बने इस मीम्स को शेयर करने पर फैंस ने उनकी इस जमकर तारीफ भी की है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)