केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से मिले राजेंद्र शेखपुरा
टोडाभीम। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेंद्र शेखपुरा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर करौली जिले में डीएपी खाद की हो रही कालाबाजारी को रुकवाने एवं टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों अतिवृष्टि में हुए फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से राजेंद्र शेखपुरा ने बताया कि पिछले दिनों टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में वही बेमौसम बारिश के कारण किसानों की बाजरे की फसल में बेतहाशा नुकसान हुआ है जिसका राज्य सरकार द्वारा उचित सर्वे नहीं कराया गया है परिणाम स्वरूप किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है शेखपुरा ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग की है कि इस संबंध में राज्य सरकार को उचित निर्देश देकर फसल खराबे का सही-सही आकलन करा कर किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए तो वही पूर्व प्रदेश महामंत्री ने करौली जिले में खाद की कालाबाजारी रुकवा कर खाद की पर्याप्त आपूर्ति करा कर उचित दर पर किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है। शेखपुरा ने बताया कि दोनों ही मांगों के संबंध में केंद्रीय मंत्री चौधरी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।