फिल्म मेकर हंसल मेहता के पिता दीपक सुबोध मेहता का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी हंसल मेहता ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। हंसल ने इस पोस्ट में अपने पिता के साथ एक फोटो भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए दिल छूने वाला एक नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा, दुनिया का “मोस्ट हैंडसम मैन।”
डायरेक्टर हंसल मेहता ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि “मैंने हमेशा सोचा था कि वह मुझसे ज्यादा समय तक जीवित रहेंगे। लेकिन मैं गलत था। आपसे उस और मिलूंगा, पप्पा। दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी, सबसे कोमल और उदार इंसान। जिससे मैं कभी मीला हूं। आपके बिना शर्त प्यार के लिए धन्यवाद पप्पा। शुक्रिया। मेरे लीजेंड, मेरे हीरो।”
हंसल ने पोस्ट में पिता के निधन की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उनके इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फरहान अख्तर, पूजा भट्ट, समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर श्रद्धांजलि दी है। फरहान ने लिखा “गहरी संवेदना”, पूजा ने लिखा “हंसल मेहता आपके और परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना” वही प्रतिक गांधी ने कमेंट में लिखा “हार्टफेल्ट संवेदना सर।” साथ ही अन्य कई सेलिब्रिटीज ने हंसल के पोस्ट पर कमेंट कर उनके पिता के निधन पर शोक जताया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)