सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुडा स्टारर फिल्म राधे ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होने की तैयारी कर रही है। धमाकेदार ट्रेलर और पहले गाने “सीटी मार” के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा गाना “दिल दे दिया” भी जारी कर दिया है। यह गाना एक आइटम सॉन्ग है। जिसमें जैकलिन फर्नांडीस और सलमान खान का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है। इस गाने में जैकलिन को मेकर्स द्वारा अलग दिखाने के लिए उन्हें मैक्सिकन प्रिंटर फ्रिडा काहलो की तरह तैयार किया गया है।
राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के लिए लीड एक्टर सलमान खान के डिजाइनर एशले रेबेलो ने हाल ही में जैकलिन का नया लुक शेयर किया है। इस लुक के साथ ही एशले ने मैक्सिकन पेंटर फ्रीडा की तस्वीर शेयर की है। जिनसे जैकलिन के लुक की प्रेरणा ली गई है। फ्रीडा एक पॉपुलर पेंटर है। जो self-portrait और नेचर से जुड़ी पेंटिंग के लिए काफी प्रसिद्ध थी। एशले द्वारा शेयर की गई तस्वीर में जैकलिन लाल रंग की ट्रेडिशनल लिबास में नजर आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस के बालों को गुलाबों से सजाया गया है।
राधे फिल्म का गाना दिल दे दिया हाल ही में 30 अप्रैल को रिलीज किया गया है। गाना आउट होने की जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी। सलमान ने गाने की लिंक शेयर करते हुए लिखा “आप लोगों को दिल दे दिया, और यह गाना भी, रिश्ता नाम है दिल दे दिया। गाना आते ही सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग गाने में सलमान जैकलिन की बेहतरीन केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को इस गाने की लिरिक्स भी पसंद आ रही है।
13 मई को यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा फिल्म को 40 ओवरसीज देशों के सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा। वो मिडल ईस्ट, नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूरोप टेरिटरी से है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)